We will fetch book names as per the search key...
प्रिय सृजनशील मन,
जैसा की आप जानते है की लेखक का सफर अकेले का ही होता है। सभी लोग किसी ना किसी तरीके से मनोरंजन करने में या फिर सोने में व्यस्त रहते है, तब भी लेखक कुछ ना कुछ पढने मे या श्रेष्ठ कथा या कविता लिखने में व्यस्त रहता है, जिससे ज्ञान एक व्यक्ती से दुसरे व्यक्ती और एक पीढी से दुसरी पीढी तक पहुंच सके।
हालांकि, वर्तमान डिजिटल युग में, अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सही मंच ना होने के कारण सर्वश्रेष्ठ रचनाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है। लेकिन स्टोरीमिरर ने पाठक और लेखक दोनों को रचनात्मक तरीके से जोड़ने की शुरुआत की। अब, इसी पाठक और लेखक के संबंध को ई-पत्रिका के माध्यम से बढाने का समय आ गया है।
इस ई-पत्रिका को स्टोरीमिरर डाइजेस्ट कहा जाएगा और इस मासिक साहित्यिक पत्रिका में संपादकीय टीम द्वारा चुनी हुई सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को स्थान मिलेगा। समय बीतने के साथ, हमारा इस पत्रिका में पुरानी सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक रचनाएं, आगामी प्रतियोगिताएं, पाठकों की राय-समीक्षा, चर्चा मंच और लेखक के साथ साक्षात्कार आदी देने का विचार है।
निःशुल्क ई-पत्रिका प्राप्त करने के लिए यह करें -
आइए, मिलकर साहित्य समर्थित एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करें।
टीम स्टोरीमिरर